जिले विगत दिवस से अति वृष्टि से तथा रविवार प्रातः अत्यधित वर्षा से कचनी में शगुन गार्डन के पीछे जल भराव की स्थिति उत्पन होने पर निगम की टीम द्वारा तत्परता से कारवाही करते हुए आरसीसी सड़क को काटकर जल निकासी की व्यवस्था कराई गई। निगम अध्यक्ष ने जल भराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया।इस दौरान उपस्थित अधिकारियों की निगम अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि जल भराव वाले क्षे