दरसअल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना सासनीगेट इलाके के पला कबीर नगर की है। जहां रविवार की शाम हुई मामूली कहासुनी ने रविवार की रात को झगड़े का रूप ले लिया। इस दौरान दो पक्षों में जमकर मार पिटाई हो गईम एक पक्ष का आरोप है की उनका परिवार घर में सो रहा था तभी दूसरे पक्ष ने घर का दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल होकर लाठी डंडों लोहे की सरियाओ से पीटा।