सहारनपुर की कोतवाली देहात पुलिस ने शनिवार को एक बड़े अपराधी को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है। देवाला में निर्माणाधीन बाईपास के पास से पकड़े गए आरोपी की पहचान मोनू उर्फ जहाज के रूप में हुई है। वह सलेमपुर भूखड़ी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। मोनू के खिलाफ सहारनपुर में लगभग दो दर्जन मुकदमें दर्ज है।