नैनीताल में मां नंदा देवी महोत्सव में दुकानों के अधिक रेट होने की बात पर पालिकाध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नियमों के तहत की दुकानें दी जाए। बता दें नैनीताल में मां नंदा देवी महोत्सव 28 अगस्त से शुरू होने जा रहा है ऐसे में मल्लीताल मैदान में दुकानें लगाई जा रही है।