गुढ़ागौड़जी के सरकारी अस्पताल में मृतक टीना मेघवाल के परिजनों का बुधवार को तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है। टीना मेघवाल के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजनों ने शव लेने से इंकार करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर रखा है। मंगलवार को धरने पर समझाइश करने पहुंचे टोडी के पूर्व सरपंच ख्यालीराम के साथ झड़प का वीडियो सामने आया है।