नगला चंद्रभान दीनदयाल धाम में ब्रज शक्ति नव कृषक फॉर्म्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा महिलाओं को रोजगार दिया जा रहा है कंपनी के 2,5 बष सफलतापूर्वक होने पर महिलाओं को बधाई दी गई जहां 300 से अधिक महिलाएं शामिल हुई जो कि समूह में काम कर रही है कुमारी सुंदर ने बताया कि सभी महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी है जो आप निर्भर बन चुकी है और कंपनी में सहयोग कर रही है