विरोधियों को क्षेत्र का विकास नहीं हो रहा बर्दाश्त: विधायक।बरकट्ठा:- क्षेत्र के ग्राम कोशो में विगत तीन सितंबर को किए गए शिलान्यास बोर्ड को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने देखा कि बोर्ड पर उकेरे गए नाम को मिटा दिया गया है और ऊपर से मिट्टी पोत दी गई है।