गोपीकांदर प्रखंड के मध्य विद्यालय कारूडीह परिसर में अभिभावक सह शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मध्य विद्यालय कारूडीह के प्रधानाध्यापक सह सचिव आशुतोष बास्की के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में रेल परीक्षा, बाल विवाह, नशापान, आनलाईन कक्षा व बच्चों की उपस्थिति आदि विषयों पर चर्चा किया गया।