जिले में नशीले पदार्थों और अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना बहेला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर आ रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 किलो 878 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताई जा रही है।