मशरक से गुजर रही एन एच 227 ए राम जानकी पथ, छपरा मशरक एस एच 90 एवं सिवान शीतलपुर एस एच 73 के दोनों तरफ रखें गये अतिक्रमण को सोमवार की दोपहर 12 बजें के लगभग जेसीबी मशीन की मदद से हटवाया गया। सीओ सुमंत कुमार और नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी मो शहनवाज रजा ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ महाराणा प्रताप चौंक से अतिरिक्त हटानें की शुरुआत की। सीओ सुमंत कुमार ने