कोंडागांव जिले के बांसकोट चौकी पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर MP के दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।साथ ही उनके कब्जे से 39 किलो 450 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।पकड़े गए दोनों आरोपी विकम बंजारा पिता बहादुर बंजारा और सुरेश बंजारा पिता बाबुलाल बंजारा है।दोनों MP के उज्जैन जिले के ग्राम नागजरी निवासी है। कार्यवाही के बाद रविवार को जेल भेजा गया है।