लिलही पुरवा में आग से एक महिला झुलस गई वहीं सीएचसी इकौना से उसे बहराइच रेफर किया गया है, जबकि महिला के पति का आरोप है की महिला ने खुद आग लगाई है। दरअसल महिला की पहचान गुलशन के रूप में हुई है, बताया जा रहा की हादसे के समय पति घर से कुछ दूर चौराहा पर था, वहीं महिला के शरीर का ज्यादातर हिस्सा जल गया है। वहीं पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही।