शुक्रवार को थाना सरसावा पुलिस ने अम्बाला रोड से दो चोरो को गिरफ्तार किया है l चोरी के मामले मे दोनों फरार चल रहे थे l जिनके कब्जे से चोरी की 380 रुपए की नकदी बरामद हुई है l चोरो के नाम पुलिस ने सुल्तान पुत्र अनीस व राशिद पुत्र शफीक बताये है l अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया है l