राजसमंद विधायक श्री अहीर समाज द्वारा आयोजित भव्य नंदोत्सव महापर्व में की शिरकत। राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने नंदोत्सव के पावन अवसर पर श्री अहीर समाज, गिर्वा चौकी राजसमंद द्वारा आयोजित भव्य नंदोत्सव महापर्व में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने श्री राधे-कृष्ण और बलदाऊ जी की झांकियों के साथ मातृशक्ति द्वारा निकाली गई माखन-दही की मटकी शोभायात्रा में हिस्सा।