सोमवार दोपहर 1 बजे जिला अस्पताल में वृद्धजन दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पहुंचे बुजुर्गों का पुष्पमाला पहनाकर और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इसके बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सक मयंक पाटीदार ने बताया कि शिविर में बुजुर्गों को स्वास्थ्य परामर्श, जांचें व दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।