थाना गोवर्धन के मथुरा गोवर्धन मार्ग गांव अडीग के समीप रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार टेंपो पलट गया गोवर्धन से सवारियां भर कर टेंपो मथुरा की तरफ आ रहा था तभी चालक को नींद की झपकी आ गई और टेंपो डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिसमें तीन सवारी घायल हो गई तो एक की मौत हो गई पुलिस ने सब पोस्टमार्टम भेजा और जानकारी परिजनों को दी