चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गेट के पास बीते शनिवार की देर रात नाले में घायल अवस्था में एक युवक मिला है। वहीं पास में एक साइकिल पड़ी थी। घायल की पहचान नहीं हो पाई है। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायल को नाले से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।