तहसील भिकियासैण अंतर्गत कड़ाकोट-बैना क्षेत्र में गुलदार के दिन दहाड़े आतंक से ग्रामीण दशहत में हैं।अभिभावक बच्चों को अकेले स्कूल भेजने में भी डरने लगे हैं।ग्रामप्रधान कड़ाकोट मनोहर सिंह ने गुरूवार को 4 बजे के आसपास जानकारी दी है।आज बैना गांव में चंदन सिंह तथा भवानसिंह की एक -एक बकरी को गुलदार ने मार डाला।