खरगोन जिले के करही थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार इंगले ने बताया कि फरियादी गोपाल की शिकायत पर जांच शुरू की गई थी। पुलिस ने बुधवार शाम 4 बजे आरोपी को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें जब्त कीं, जिनकी कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है।