पन्ना जिले के रानीगंज मोहल्ला निवासी शरद रैकवार (44 वर्ष) ने अपनी मां भागवती रैकवार (65 वर्ष) और बच्चों के साथ मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे पुलिस अधीक्षक पन्ना को लिखित शिकायत सौंपी। फरियादी का आरोप है कि उसकी पत्नी प्रभा रैकवार (38 वर्ष), जो मूल रूप से अलीपुरा, छतरपुर की निवासी है, पिछले कई वर्षों से उन्हें और पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रही है।