महेश्वर - बुधवार को ग्राम महेतवाड़ा और बेड़ियांव की धरा धन्य हो गई । जब भगवान श्री साँवलिया सेठ जी प्रथम बार रथ में सवार होकर भक्तों का हाल निकले । लगातार बारिश के बाद भी श्रद्धालुओ का उत्साह चरम पर था। हर कोई अपने आराध्य की अगवाई में झूमता नजर आया। यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तो ने शामिल होकर यात्रा का आनंद लिया।