भोगांव तहसील क्षेत्र के मौजा मुड़ौली में शनिवार की शाम जमीनी विवाद की सूचना पर राज्यसभा की टीम पहुंची। टीम ने मौके पर पहुंच कर नापतोल की है। हालांकि राजस्व विभाग की टीम की ओर से की गई नापतोल को मानने को विपक्षी तैयार नहीं जिसकी रिपोर्ट राजस्व विभाग की टीम एसडीएम को सौंपेंगी।