अशोकनगर जिले के बांसापुर गांव में करंट लगने से युवक की मौत के मामले में आक्रोशित परिजनों द्वारा किए गए विरोध के बाद पुलिस ने 24 घंटे में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ FIR दर्ज की। FIR दर्ज होने के बाद ही मृतक के परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार के लिए लिया। घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे की है जब नीरज अहिरवार (उम्र 20 वर्ष) को खेत के रास्ते से गुजरते समय करंट लग गया।