हलिया के मधोर गांव निवासी राजमिस्त्री 58 वर्षीय रामपति का शव शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे नहर की पुलिया की नीचे मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।