गर्ल्स स्कूल घुमारवीं में बिना सुरक्षा इंतज़ाम के मैराथन, बच्चे फंसे ट्रैफिक जाम में गर्ल्स स्कूल घुमारवीं में शुक्रवार सुबह से दोपहर करीब 12 बजे तक आयोजित मैराथन दौड़ बिना किसी सुरक्षा इंतज़ाम और बिना ट्रैफिक रुकवाए ही मैराथन आयोजित करवा दी गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर अचानक दौड़ते बच्चों के कारण वाहन चालको तो परेशानी हुई।