पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हेतनपुर गंगा नदी घाट पर बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच लोग गंगा नदी में डूबने लगे, जिनमें से तीन को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया, जबकि दो युवक अब भी लापता हैं। मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिमा विसर्जन के लिए ग्रामीणों का एक समूह हेतनपुर गंगा घाट पहुंचा था।