मांडर प्रखंड सभागार में झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का मंगलवार दोपहर तीन बजे समापन किया गया। विषय था–अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत विस्तार अधिनियम 1996 (पेसा कानून)। कार्यशाला में प्रखंड के सभी 19 पंचायतों के ग्राम प्रधानों को ग्राम सभा के अधिकारों और जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी दी गई।