नगर पंचायत भगवन्तनगर स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उन्नाव द्वारा भारतीय किसान यूनियन भानु मंडल महासचिव लखनऊ डॉक्टर बृजेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत पर रविवार सुबह 11 बजे किया गया है।कान्हा गौशाला भगवन्त नगर पहुंचे C V O डॉक्टर महावीर सिंह ने गौशाला में साफ सफाई व चारा की उचित व्यवस्था को कहा है।