सिद्धौर ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत भेड़िया के श्रीदत्त रावत के पुत्र दुःखी की सर्प दंश से मौत हो गई। दुःखी बाराबंकी में मजदूरी कर रहा था। 22 अगस्त की रात को उसे सांप ने डस लिया। प्राथमिक उपचार के लिए उसे बाराबंकी जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।