बुधवार को 4:00 बजे जानकारी मिली किअकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लखमोहना बालू घाट ब्लॉक–3 पर रंगदारी और दहशत फैलाने वाली घटना घटित हुई। बताया जाता है कि बालू घाट पर कार्यरत स्टाफ राजकपूर कुमार (28 वर्ष), पिता अरविन्द तांती, निवासी अकबरपुर (नालंदा) को पिस्तौल के बल पर चार दबंगों ने न केवल धमकाया बल्कि जानलेवा हमला भी कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।