दरिहट-अकोढ़ीगोला पथ पर अकोढ़ी गांव के समीप कुछ युवकों ने बालू लदे ट्रक को रोककर राशि की मांग की। जब चालक ने राशि नहीं दी, तो युवकों ने उसे ट्रक से खींचकर पिटाई की। चालक ने इसकी सूचना ट्रक मालिक पवन कुमार को दी, जो पडुहार निवासी हैं। ट्रक मालिक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और अकोढ़ी निवासी पिंटू चंद्रवंशी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।