मुरैना के दोनारी गांव निवासी मजदूर ब्रजेश रजक गुरुवार की दोपहर मजदूरी कर पैदल घर लौट रहा था।इसी दौरान देवगढ़ थाना क्षेत्र की सिहोरी पुलिया के पास तेज रफ्तार आपाचे बाइक ने उसे टक्कर मार दी।गंभीर घायल ब्रजेश को डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया गया,जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा और मर्ग क़ायम किया।