फतेहपुर के धाता थाना के अजरौली पल्लावा गांव में 26 अगस्त को तीन लोगों पर श्याम जी पांडे ने हमला कर दिया था,वही केशपाल सिंह पटेल की कुल्हाड़ी से काटकर श्याम जी पांडेय ने हत्या कर दी थी,जिसपर सरदार सेना में आक्रोश व्याप्त है।सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पटेल बनारस से कौशाम्बी के कोखराज थाना होते हुए फतेहपुर जा रहे थे।पुलिस ने उन्हें वापस कर दिया है।