शहर के बीचोंबीच, कोतवाली थाना परिसर से चंद कदम की दूरी पर दिन-दहाड़े हुई ठगी ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोना-पत्तल बेचने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग दुकानदार को महज पाँच मिनट के भीतर ठगों ने 60 से 70 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवर और नकदी से ठगा और आराम से बाइक पर बैठकर फरार हो गए। घटना सोमवार की दोपहर की है।