मऊरानीपुर में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की आशाओं पर पानी फेर दिया।खेतों में जल भराव से तीली और मूंग और मूंगफली जैसी खरीफ फसल पूरी तरह नष्ट हो गई।मऊरानीपुर क्षेत्र के कंजा चितावात में सैकड़ो एकड़ जमीन पर जल भराव की स्थिति है कुछ गांव में फसल बोई ही नहीं जा सकी।जहां फसल बोई गई वह बारिश में पूरी तरीके से बर्बाद हो गई।रवि फसल की बुवाई भी प्रभावित है।