दुबटिया–मझगंवा मार्ग पर शनिवार सुबह लगभग 8 बजे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान दरमोहली निवासी लक्ष्मण सिंह गोंड के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।