राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज शनिवार को जिला न्यायालय पन्ना, पवई और अजयगढ़ न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजाराम भारतीय ने मां वीणावादिनी और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।