ग्राम पंचायत निहाली में पटेलपूरा तक जाने वाली सड़क के लिए वर्षों से मांग की जा रही थी। निहाली रोड से मुख्य मार्ग तक 4 किलोमीटर की दूरी है। मिली जानकारी के मुताबिक पटेलपूरा, पांजरिया और जमरिया फलिया में लगभग 500 लोग रहते हैं। यहां करीब 200 मकान हैं। सड़क न होने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने जानकारी देकर बताया है।