खरगोन में अनंत चतुर्दशी पर शनिवार रात में झांकियों का चल समारोह निकलेगा। इसमें छोटी बड़ी 10 से ज्यादा झांकी निकलेंगी। तैयारी चल रही है। समुद्र मंथन विषय पर विशेष झांकी होगी। कलाकार जगदीश भावसार समुद्र मंथन की झांकी तैयार कर रहे हैं। गुरुवार को 2 बजे बताया कि झांकी का दौर बदल चुका है। अब 3D व इलेक्ट्रॉनिक, सजावट के साथ चलित झांकी बन रही है।