मैनपुरी शहर के मुहल्ला गाड़ीवान जुलापुरी में ईद मीलाद उन-नबी से जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें मुस्लिम धर्मगुरु अब्दुल रहमान चिश्ती पहुंचे और उनके साथ कई हाफिज ईमान भी मौजूद रहे। जलसे में एक से बढ़कर एक नात शरीफ पेश की गई। और हुजूर मोहम्मद सल्लल्लाहु ताला अलैहि वसल्लम के बारे मे लोगों को जानकारी दी गई। हुजूर द्वारा किए गए नेक कामो के बारे मे लोगों को बताया।