महासप्तमी के अवसर पर नव पत्रिका स्नान प्रवेश के साथ महा सप्तमी को लेकर मां दुर्गे के प्रतिमा को बेदी पर विराजमान कराया गया। इसके पूर्व विधि विधान से पूजा प्रारंभ की गई मौके पर जय मां दुर्गे के जयकारा से मंदिर गूंजेयमान रहा इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिर में उत्सवमाहौल देखा गया। आज से श्रद्धालुओं की पूजा पंडाल मंदिरों में भीड़ उमड़ने लगी।