मल्ला छारछुम में बुधवार रात आवासीय भवनों के समीप अचानक जंगल मे आग लग गई।आवासीय भवनों की तरफ तेजी से आग फैलने लगी।जिससे ग्रामीण भयभीत हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर फायर यूनिट धारचूला की टीम मौके पर पहुची। आग तेज गति से आवासीय भवनों की ओर बढ़ रही थी।फायर यूनिट ने दो घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद बीटिंग मेथड से आग पर काबू पाया जिससे सभी ने राहत की सांस ली।