थाना क्षेत्र के घसिया पंचायत भवन में आयोजित राजस्व शिविर से खजूरीगढ़िया गांव के एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई. शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे पीड़ित अशफाक अंसारी ने बताया कि राजस्व शिविर में आवेदन देने पहुंचे थे. आवेदन देकर जब वापस आए तो उसकी बाइक नहीं मिली. काफी खोजबीन के बाद भी कोई अता-पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.