बिगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भद्रकाली महोत्सव का आयोजन राइका सानीउडयार में किया जाना सुनिश्चित हुआ हैं। इसी सम्बन्ध में मां भद्रकाली महोत्सव समिति की बैठक अध्यक्ष केवलानंद पांडेय की अध्यक्षता में राइका सानीउडयार में सम्पन्न हुई जिसमें उपस्थित सभी ने अपने अपने विचार रखें। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी ने अपने अपने महत्वपूर्ण बिचार यहां रखें।