डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने सांचौर में पंचायत समिति के पूर्व उप प्रधान दरगाराम देवासी के बेटे और केशव सीमेंट के मालिक प्रेम कुमार देवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 6 करोड़ 5लाख रुपए की जीएसटी हेरा फेरी का आरोप है। DGGI के अधिकारियों ने गुरुवार शाम 6:00 बजे जानकारी दी।