एबी रोड परBKSNकॉलेज के सामने एक बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें स्कूटी सवार दो बहनों में से एक छात्रा पल्लवी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां उसका इलाज जारी है।यह दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों बहनें स्कूटी से कॉलेज जा रही थीं।BKSN कॉलेज के ठीक सामने, सामने से आ रही एक बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।