मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र के जारंग और बेरुआ में वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी जोरों पर है।बेरुआ बुनियादी विद्यालय परिसर में भोजन और विश्राम का व्यवस्था किया गया है। बुधवार सुबह आठ बजे से ही भोजन बनाने की तैयारी शुरू कर दिया गया है। किचन इंचार्ज के मुताबिक भोजन में नॉन वेज और वेज मिलाकर कुल 27 प्रकार का व्यंजन तैयार किया जा रहा है।