थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरा मंडी के पास एक तेल से भरा टैंकर पलट गया, पलटे हुए टैंकर से दूसरा ट्रक भी टकराकर पलट गया, जिससे यातायात बाधित हो गया, सड़क पर करीब 2 घंटे तक लंबा जाम लग रहा, जिससे राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा, सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात से सुचारू करवाया।