एडवोकेट रशीद अहमद, समाजसेवी तौसीफ, एडवोकेट फ़याज ने बताया कि पुन्हाना तहसील के साथियो ने लगभग 25 हजार रूपये पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए इकठ्ठा किये और इन रुपयों का सामान खरीदा। सूखा सामान खरीद कर अब पंजाब के लिए भेज दिया है। मेवात से अब तक कई गाड़ी समान भिजवा दिया।