चरखी दादरी पुलिस प्रवक्ता ने आज मंगलवार को सायं 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल स्टाफ चरखी दादरी ने उद्घोषित अपराधी सुनील निवासी बादली जिला झज्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । अदालत श्री सुमित कालोन JMIC चऱखी दादरी ने सुनील पुत्र बलजीत वासी बादली जिला झज्जर को तारीख पेशी से गैर हाजिर होने पर दिनांक 16.10.2023 को उद्घोषित करार दिया था।